आज पूरी दुनिया योग दिवश को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। उत्तराखंड योग की जन्म भूमि कही जाती है। यही कारण था प्रधानमन्त्री मोदी योग दिवश के मौके पर देहरादून एफआरआई मैदान में मौजूद थे।
खुशी और स्फूर्ति के साथ 50 हजार से जादा लोगों ने एक साथ प्रधानमन्त्री के साथ योग किया। देहरादून के अलावा पुरे उत्तराखंड में भी योग को खूब धूम धाम से मनाया जा रहा है। लेकिन आकर्षण का केंद्र देहरादून का एफआरआई ग्राउंड बना, प्रधानमन्त्री मोदी ने देवभूमि की पावन धरती से देश वाशियों को योग दिवश की बधाई दी।
')}