नॉटिंघम: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे डे-नाइट वनडे मैच में इंग्लैण्ड की टीम ने इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़े वनडे स्कोर का अपना ही पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला और उसके बाद अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन बनाया।
बता दें कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के दौरान अपना ही पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है कि इससे पहले सबसे बड़े वनडे स्कोर (444 रन) का रिकॉर्ड इंग्लैण्ड के नाम ही दर्ज था। साथ ही इंग्लैंड ने 242 रनों से विशाल जीत दर्ज की जो उनके वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई।
482 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवर में 239 रनों पर ही सिमट गई जिसके साथ ही उन्होंने 242 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। अब इंग्लैंड इस वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करके वे क्लीन स्वीप करना चाहेंगे।
इंग्लैण्ड की पारी में तीन शतकीय साझेदारियां हुई, पहले विकेट के लिए बेरिस्टो और रॉय के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई, दूसरे विकेट के लिए हेल्स और बटलर के बीच 151 रनों की साझेदारी हुई और फिर चौथे विकेट के लिए मॉर्गन और हेल्स के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई।
एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों पर 147 रनों की धुआंधार पारी खेली जिस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 5 छक्के निकले। रॉय ने 82 रन की पारी खेली वहीं, बैरिस्टो ने 92 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेलकर सबको दंग कर दिया। बैरिस्टो ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 5 छक्के जड़े। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल रहे। ')}