दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड की एक खुबसूरत अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं। कई उत्तराखंडी एल्बम में शानदार अभिनय कर वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। हम उत्तराखंड की खुबसूरत अभिनेत्री पूजा रावत की बात कर रहे हैं। आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।
इसलिए हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं। ‘चैत की चैत्वाली’ वीडियो में धमाकेधार अभिनय करने से पहले वो ‘तान्दा प्रभा ली’, ‘हे कांछी मेरी रामकली’और ‘गजोमाला’ जैसे सुपरहिट गीतों में वो अभिनय कर चुकी हैं। उनके ये सभी गीत सुपरहिट रहे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पूजा रावत हिमांचली गीतों में भी अपने अभिनय का जोहर दिखा चुकी हैं, हाल ही में उन्होंने हिमाचली गीत ‘माला रे’ में खूबसूरत अभिनय कर सबका दिल जीत लिया था। उनके इस गीत को एक महीने से भी कम समय में डेढ़ लाख से जादा लोग देख चुके हैं।
बता दें कि पूजा रावत का जन्म देहरादून में अप्रेल 1992 में हुआ। यहीं पर उन्होंने अपने शिक्षा पूरी की। पूजा देहरादून में प्रेमनगर में रहती हैं, पूजा मूल रूप से चमोली गैरसैण की रहनी वाली हैं। उत्तराखंड एल्बम में काम करके अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने की चाह रखनी वाली पूजा रावत हाल ही मैं अपने वीडियो गीत ‘चैत की चैत्वाल’ के बाद चर्चा में है। गीत में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई है। यूट्यूब पर चैत की चैत्वाल वीडियो को 30 लाख से भी जादा लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर पूजा रावत हमेशा एक्टिव रहती हैं। वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती हैं। ख़ास तौर पर पारम्परिक परिधानों में पूजा रावत को बेहद पसंद किया जाता है, हम आपके लिए उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आये हैं। जिसमे वो पहाड़ी वेशभूषा में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं।
पूजा रावत फिलहाल अपने आने वाले बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। हमें ख़ुशी होगी कि वो ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और उत्तराखंड का नाम रोशन करते रहें।
दोस्तों ये थी उत्तराखंड की खुबसूरत अभिनेत्री पूजा रावत की तस्वीरें, जिसमे हमने उनके बारे में आपको बताया, आपको उनकी ये तस्वीरें कैसे लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। जय उत्तराखंड।