दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। कार्य की प्रगति को देखकर लग रहा है कि सरकार द्वारा तय रिकॉर्ड समय में इसे पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि एक्सप्रेसवे मार्च 2024 तक बनकर तैयार होना था जिसे बाद में सरकार ने दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया था। मतलब, इसी साल दिल्ली से देहरादून के बीच एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर तेजी से कार्य पूरा होता दिख रहा है।
बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को मार्च 2021 में शुरू कराया जाना था। लेकिन, पर्यावरण विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिल पाने के कारण कार्य शुरू होने में देरी हुई। पर्यावरण विभाग की मंजूरी के बाद इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना पर काम शुरू हुआ और आज तेजी से काम चल रहा है। कई स्थानों पर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के लिए पिलर बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। पैकेज फॉर के अन्तगर्त आने वाले 12 किमी लम्बे एलिवेटेड कॉरिडोर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। यहाँ तेजी से पिलर बनाने का कार्य चल रहा है इसके अलावा जमीन पर होने वाला निर्माण कार्य के लिए प्लेनिंग और मिट्टी का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बीच में आने एक टनल का कार्य भी पूरा किया जा चूका है। नीचे एक वीडियो शेयर कर रहें हैं जिसमें एक यूट्यूबर इस एक्सप्रेसवे पर हो रहे कार्य के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली में वाहनों का दबाव देखते हुए इस एक्सप्रेसवे का 14 किलोमीटर भाग 12 लेन का होगा। गाजियाबाद के 15 किलोमीटर के भाग में भी चौड़ाई अधिक होगी। इसके आगे छह लेन का मार्ग होगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली जाने के लिए सात घंटे की जगह मात्र ढाई घंटे का समय लगेगा। लोग अभी देहरादून या दिल्ली जाने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सहारनपुर से निकलने वाले दिल्ली-देहरादून 210 किलोमीटर लंबे नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का जाम खत्म होगा और मात्र ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जा सकेगा। देखिये वीडियो-