उत्तराखंड में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी बड़े मंत्री को जनता ने धक्का देकर अपने क्षेत्र से भगा दिया हो, उत्तराखंड के प्रोटोकॉल और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ग्रामीणों ने धक्का देकर गाँव से बाहर निकाल दिया, इससे मंत्री खुद को अभी तक असहज महसूस कर रहे हैं दरअसल मंत्री धन सिंह रावत पौड़ी के एक गांव चोपड़ा से खनकिल गांव के लिए रावत सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। ये उनका विधानसभा क्षेत्र भी है लेकिन यहां पहुंचकर उनको ग्रामीणों की खरी खोटी सुननी पड़ी। दरअसल ग्रामीण रोड को लेकर हरे पेड़ काटे जाने को लेकर क्रोधित थे और इस सड़क के लिए राजी नहीं थे इसी बात पर मंत्री और ग्रामीणों में कहासुनी हो गयी, फिर क्या था ग्रामीणों ने भी मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने शुरू कर दी और उन्हें गांव से जाने को कह दिया।
इतना ही नहीं महिलाओं ने उन्हें धक्का देकर गांव से बाहर निकाल दिया, इस बीच मंत्री जी भी महिलाओं से हाथापाई करते नजर आये शोर शराबे के बीच मंत्री ने खुद को किसी तरह जादा उलझन से बचा लिया वहीं ग्रामीणों ने मंत्री और सरकार के खिलाफ काफी देर तक धरना प्रदशर्न किया और नारेबाजी की। इस घटना से एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि जनता अब नेताओं के वादों से उब चुकी है। इस तरह का विरोध और रोष यहां के ग्रामीणों ने दिखाया है उस से लगता है मंत्रियों को अब अपने कार्य क्षमता पर शक होने लगा होगा।
देखें वीडियो-
')}