जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने शनिवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी के समीप राजकीय इण्टर कॉलेज ढुंगीधार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका चेक कर पंजिका को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये। कॉलेज में साफ- सफाई, विद्युत, पेयजल एवं शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया तथा प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान विभिन्न कक्ष-कक्षाओं का निरीक्षण किया गया तथा कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं से विज्ञान विषय पर आधारित उनके कोर्स से संबंधित सवाल-जवाब किये गए। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे।