देहरादून में हुई विपिन रावत हत्याकांड मामले में दून पुलिस ने मारपीट करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली नगर देहरादून में मु.अ.सं.-557/22 धारा- 323, 504, 506 आईपीसी बनाम विनीत अरोड़ा उर्फ मननी आदि पंजीकृत किया गया है। बता दें कि 10 दिन पहले मामूली विवाद में बेसबाल बैट से हमले में घायल लैब टेक्नीशियन विपिन रावत की शुक्रवार शाम को अस्पताल में मौत गई थी। उनका इलाज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था। बता दें कि घायल होने के बाद विपिन को स्थानीय लोगों की मदद से सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिर बाद में श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में घटना के बाद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट तथा चिकित्सक के बयानों के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों को जमानत देकर छोड़ दिया गया। मामले में लीपा-पोती का खेल सामने आया तो लोगों का गुस्सा भी उमड़ पड़ा, मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचा तो उनके आदेश पर लक्खीबाग चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। विपिन रावत की मृत्यु होने पर मुकदमे में धारा-302 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई और हत्या के आरोपी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी व उसकी पत्नी पाथेविया को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रिंस चौक देहरादून से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल स्टिक व कार बरामद किया गया।
ऐसे घटा था घटनाक्रम-
जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ, चमोली निवासी विपिन रावत पुत्र अव्वल सिंह रावत 23 नवंबर की रात तीन दोस्तों के साथ इनामुल्ला बिल्डिंग स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। इस दौरान कार से आईं दो महिलाएं और दो युवकों का विपिन की महिला दोस्त के बीच विवाद हो गया। मामला अचानक मारपीट तक पहुंच गया, महिलाओं के साथ मौजूद युवक ने कार से बेसबाल का बैट निकालकर विपिन की कमर और सिर पर मार दिया। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की गई हैं। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
🔹. विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्रy संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।
🔹. परथिव्या पत्नी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।
बारमदगी-
1. बेसबॉल स्टिक
2. घटना में प्रयुक्त कार