टिहरी में विशेष समुदार के युवकों द्वारा लड़कियों से फेसबुक पर अश्लील कमेन्ट करने के मामले में 7 मुस्लिम युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार सुबह को हिन्दू संगठन के कुछ लोगों ने आरोपी दो युवकों को पुरानी टिहरी रोड पर देखा, तो वो उन्हें पकड़कर थाने ले गए। और फिर भीड़ ने जमकर इस बात का विरोध प्रदशर्न किया। युवकों पर आरोप है कि वे फेसबुक पर फेक आईडी बना के लड़कियों की फोटो पे अश्लील कमेन्ट पास करते और फर्जी आईडी से ही लड़कियों से चेट भी करते थे।
इस मामले कुल सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सामाजिक सौहार्द खराब करने, अश्लील कमेंटस कसने के आरोप में सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों को अपराह्न बाद सीजीएम की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश में सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
खबर के अनुसार बीते रविवार नगर क्षेत्र चम्बा में विशेष समुदाय के ये युवक लड़कियों पर कमिंट कर रहे थे। इसकी भनक हिन्दू संगठन को लग गयी जिसका उन्होंने विरोध किया और सोमवार को सुबह ही बाजार बंद कर रोष प्रकट किया। दो आरोपियों को पकड़कर थाने ले गए जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां पुलिस फ़ोर्स तैनाद की गयी।
पुलिस ने सात आरोपी रिजवान खान, सलमान, मौ. वरीश, सलमान, शाबिर कासिम, अबुल कलाम, मौ. शाबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है। लोगों का कहना है कि कुछ आरोपी युवक अपनी असली पहचान छुपाकर लड़कियों से बातचीत करते थे। हालांकि पुलिस ने मामले की सत्यता जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद पता लग सकेगा कि ये लोग और क्या क्या हरकत करते थे।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पहाड़ का दर्द कम नहीं हो रहा है। इस तरह की हरकतें तो ये साबित करती हैं कि कहीं ना कहीं सांप्रदायिक सोहार्द को भड़काने का काम किया जा रहा है। फिलहाल सीओ टिहरी का कहना है कि मामला फिलहाल काबू में हैं आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। ')}