देहरादून की 17 वर्षीय ज्योत्सना रावत ने लेह में आयोजित ‘लेह अल्ट्रा द हाई’ 111 किमी की मैराथन दौड़ पूरी की है। इस दौड़ में हिस्सा लेनी वाली और उसे पूरा करनी वाली वो देश की पहली महिला बन गयी हैं। इस दौड को पूरी करने के लिए उन्होने 19 घंटे 46 मिनट का समय लिया। उनके पिता बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट यशवंत सिंह रावत ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया था।
ज्योत्सना दून इंटरनेशनल स्कूल की हेड गर्ल और कक्षा 12 की छात्रा हैं उन्होने 18 फ़रवरी को मालदेवता से धनोल्टी तक आयोजित ‘गढ़वाल रन’ में 74 किमी. की दौड़ पूरी कर ‘लेह अल्ट्रा द हाई’ का टिकट हासिल किया था। देहरादून में ज्योत्सना नेहरुग्राम में रहती हैं इनके पिता लम्बी दौड़ के धावक रहे हैं और माता ज्योति रवात गृहणी हैं। अपने पिता से ही प्रेरित होकर उन्होंने मेराथन शुरू की बेटी की इस सफलता के बाद परिवार में ख़ुशी का माहोल है।
आपको बता दें कि लेह में 30 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें ज्योत्सना अकेली लड़की थी। उन्होंने बताया कि ज्योत्सना और उसके पापा देहरादून से पांच अगस्त को लेह के लिए निकले थे। दौड़ 17 अगस्त को रात आठ बजे से शुरू हुई। ज्योत्सना ने 111 किमी. दौड़ पूरी करने के लिए 19 घंटे 46 मिनट का समय लिया। आपको बता दें कि पहाड़ की इस बेटी का अगला लक्ष्य लेह में होनी वाली 222 किमी की दौड़ में हिस्सा लेना है। उम्मीद है उत्तराखंड की बेटी आगे भी नए नए कृतिमान स्थापित करेगी और प्रदेश का नाम यूँ ही रोशन करती रहेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की ये बेटी दुनिया की 50 बॉडीबिल्डरों पर भारी पड़ी देश के लिए बन गयी मिसाल ')}