उत्तराखंड सरकार द्वारा निकली गयी 1218 पदों के लिए फारेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया रोक दी गयी है। इस प्रक्रिया के लिए 20 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता था लेकिन फिलहाल इस भर्ती को पूरी तरह रोक दिया गया है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस मामले में वन गार्ड भर्ती में हो रही निवमावली में कुछ खामियों के चलते इसे निरस्त किया गया है। अब इन नियमों में संसोधन के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी और इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा।
राज्य में वन विभाग के 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसके लिए पिछली सरकार ने शैक्षणिक योग्यता इंटर साइंस रखी थी और आयु की सीमा भी कम थी। इसे लेकर राज्य के युवाओं में आक्रोश था। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में बदलाव को लेकर फैसला किया जाएगा। जब तक नियमावली में संसोधन नहीं हो जाता, तब तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी रहेगी। वन विभाग के इस फैसले से कहीं न कहीं युवाओं को भी राहत मिल सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही संसोधन के साथ नए तरीके से भर्ती प्रक्रिया की जायेगी जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि इन पदों के लिए हजारों आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और अगले महीने में इसकी परीक्षाएं भी होनी हैं कई अभ्यर्थियों द्वारा नियमों को लेकर आक्रोश था। जिसे ध्यान में रखकर सरकार को इस भर्ती प्रक्रिया को फिलहाल के रोकना पड़ा है। हरक सिंह रावत ने बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही। ')}