चमोली : थाना गोपेश्वर ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना गोपेश्वर में महिला द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ पदमेन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना अंजाम दी गई है। प्रकरण नाबालिग/महिला संबंधी एवं गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पदमेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी बमियाला को गैर टंगसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। विवेचक द्वारा नाबालिग पीड़िता के बयान अंकित कर उपरोक्त मुकदमे में अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।