भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या की शानदार फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे निर्णायक तीसरे अंतरराष्ट्रीय एकदिवशीय मैच में हार्दिक ने अपने गेंद से धमाल मचाया और फिर बल्ले का दम दिखाकर शानदार अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने एक और इतिहास रच दिया है। वे भारतीय टीम में चार विकेट लेने के साथ 50 रनों से अधिक की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने टी20 मैच में पिछले दिनों ही यह कारनामा कर दिखाया था और फिर एक दिवशीय क्रिकेट मैच में भी इसे फिर दोहराया है। वे टेस्ट क्रिकेट में भी यह कारनामा कर चुके हैं। इस तरह हार्दिक टी20, एक दिवशीय और टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।
एक दिवशीय मैचों में भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ तीन विकेट लिए थे। हार्दिक ने युवी जैसे धाकड़ खिलाड़ी का रिकॉर्ड इस मैच में तोड़ दिया। ताजा समाचार मिलने तक 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट खोकर 179 रन है ऋषभ पंत 65* और हार्दिक पांड्या 57* रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के सामने 260 रन का लक्ष्य रखा है।
इंग्लैंड की 11 : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।
भारत की 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।