पूर्व सीएम हरीश रावत ने जमीन खरीद फरोख्त मामले में जब से अपना बयान दिया है। बीजेपी की और से जवाब भी आने शुरू हो चुके हैं। जहां बीजेपी के अध्यक्ष ने हरीश रावत को चुटकी में लेकर बहुत कुछ कह दिया तो वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का भी चुटकी और हंसी वाला बयान सामने आया है।
हरीश रावत के एक के बाद आरोपों से बीजेपी महकमे में फिलहाल हलचल दिखती नजर आ रही है, लिहाजा सीएम त्रिवेंद्र रावत ने चुटकी लेते हुए कहा है कि, ‘हरीश रावत पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन लगाने पड़ेंगे’ वजह बताते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहां क्या बोलते हैं कुछ पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पर भी CCTV कैमरे लगाने होंगे ताकि पता चले कि वो कहां पर किसके लिए क्या बोल रहे हैं।
फिल्म पद्मावती के उत्तराखंड के रिलीज होने और न होने के प्रश्न में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले फिल्म को देखा जाएगा और उसके बाद ही उसे रिलीज कराने की अनुमति मिलेगी। ')}