मंगलवार आधी रात से उत्तराखंड तेज बारिस शुरू हो गई बारिस अभी भी जारी है ओर लगातार उपरी इलाकों मे बर्फबारी भी हो रही है ठण्ड बढ़ने से लोगों ने घरों मे दिन मे भी अगीठी जलाऐ रखी। पहाड़ी इलाकों मे तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिर गया लगातार 18 घण्टे से चल यही बारिस से मैदानी इलाकों मे भी तापमान मे गिरावट आ गई है देश के अन्य इलाकों मे भी बारिस के समाचार हैं । आपको बता दें कि रविवार को मौसम विभाग ने बारीस की चैतावनी जारी कर दी थी ।
देहरादून ओर हरिद्वार श्रषिकेश मे सुबह से बारीस ने दस्तक दे रखी । मौसम मे इस बदलाव से सभी लोग बहुत खुश हैं
मौसम विभाग के मुताबित अगले 1-2 दिनों तक ओर बारिस होने का अनुमान है।
')}