नेट की परीक्षा में देशभर मे 20 वां स्थान हासिल करनी वाली उत्तराखंड की तनुजा केष्टवाल गरीब मैधावी बच्चों को केमेस्ट्री की शिक्षा देना चाहते हें
तनुजा ने सतपुली मे इंटरमीडिएट के बाद विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से केमेस्ट्री से बीएससी ओर एमएससी किया है।
तनुजा ने 2016 की हाल मे हुई नेट परीक्षा मे 20 वां स्थान हासिल किया है इस परीक्षा मे कड़ी चुनोतियां होने की वजह से 100 स्थान तक बडा महत्व दिया जाता है
तनुजा अपने क्षेत्र सतपुली के लिऐ ही नही समूचे उत्तराखंड के लिऐ प्रेरणा बनी हुई है गरीब बच्चों के लिऐ निशुल्क शिक्षा का सपना पूरा करने के लिऐ वो पीएचडी कर रहीं हैं उसके बाद वह केमेस्ट्री की प्रोफेसर बन जाएंगी उन्होनें अपने माता पिता की सकारात्मक सोच से ही ये मुकाम पाया है। जल्द ही वो अपनी आगे की पढ़ाई की तैयारी में जुट गई हैं । ')}