हरिद्वार मे अब आपको भिकारी भीख मांगते नहीं दिखाई देंगे। हर की पैडी मे बढ़ती भिखारियों की संख्या पर नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्चन्यायालय की खण्डपीठ ने संज्ञान लिया है यहा चंडी देवी ओर मनसा देवी जैसे धार्मिक स्थलों पर भी भीख मांगने वाले भिखारियों की बहुत जादा तादाद है कई बार पर्यटकों को भिखारियों द्वारा नुकसान भी पंहुचाया जाता है ।
जब भी हरिद्वार मे इस तरह का बड़ा मेला या कांवड लगता है तो यहां भिकारियों की भीड़ लग जाती है । ऐसे मे कोर्ट ने हरिद्वार जिला प्रशासन को सख्ती से काम करने को कहा है हरिद्वार मे वैसे तो यह दान पुन्य का काम होता है लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा नितांत आवश्यक है। ')}