उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने दूसरे रणजी मुकाबले में राजस्थान को 299 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। उत्तराखंड की यह ऐतिहासिक जीत है, इसके साथ ही टीम ने नॉकऑउट मुकाबलों के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। केरल के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान और उत्तराखंड के बीच चल रहे मैच में उत्तराखंड टीम ने राजस्थान को जीत के लिए 455 रन का लक्ष्य दिया था। इससे जवाब में राजस्थान की टीम मात्र 155 रन ही बना सकी।
उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने पूरे मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में सात व दूसरी पारी में चार विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में स्वप्निल सिंह ने चार विकेट लेकर राजस्थान को जल्दी आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान पहली पारी में मात्र 129 रन बना पाई। पहली पारी में उत्तराखंड ने 208 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान जय बिस्टा की 85 गेंदों में (88) रन और दीक्षांशु नेगी की नाबाद (52) रन की अर्धशकतीय पारी के दम पर सात विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस तरह राजस्थान को इस मैच को जीतने के लिए 455 रनों की दरकार थी इसके जवाब में तीसरे दिन के खेल समाप्ति पर उनका स्कोर 53 रन बिना नुकसान था लेकिन जब आज सुबह जब उन्होंने 53 रन से आगे अपनी पारी की शुरुआत की तो एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए, उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों का खासा परेशान किया। राजस्थान के कप्तान अशोक मेनरीया ने 45 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इस तरह राजस्थान सिर्फ 155 रन ही बोर्ड पर लगा सकी और उत्तराखंड ने 299 रनों से मुकाबला जीत लिया। उत्तराखंड की ओर से स्वप्निल और मयंक ने चार-चार विकेट लिए जबकि कप्तान जय बिस्टा ने भी एक विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही उत्तराखंड ने अगले राउंड के लिए अपने दावेदारी मजबूत कर दी है।
मैच स्कोरकार्ड-
उत्तराखंड पहली पारी- 337 रन
राजस्थान पहली पारी- 129 रन, 208 रनों से पिछड़े
उत्तराखंड दूसरी पारी- 246/7 घोषित- राजस्थान को जीत के लिए मिला 455 रनों का लक्ष्य
राजस्थान दूसरी पारी- 155 रन
परिणाम- उत्तराखंड ने मुकाबला 299 रनों से जीत लिया।
Uttarakhand Won by 299 Run(s) #RAJvCAU #RanjiTrophy Scorecard:https://t.co/BVcajQLpRp
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 27, 2022