उत्तराखंड के देहरादून निवासी व बंगाल के अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज और भारत A के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन भारत की टेस्ट टीम में शामिल हो गए हैं। बीसीसीआई ने ईश्वरन को रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है। 27 साल के अभिमन्यु ईश्वरन वर्तमान में बांग्लादेश दौरे पर ही हैं और भारतीय-ए टीम की कमान संभाल रहे हैं। आजकल उन्होंने दो मैचों में दो शतक जड़े हैं। पहले मैच में ईश्वरन ने 141 और दूसरे टेस्ट में उन्होंने 157 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के तहत रांची में सर्विसेज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सेंचुरी लगाईं थी जिसके चलते उन्हें अब टीम इंडिया में एंट्री मिल गई है। अगर सब कुछ सही रहा तो वे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते दिखाई देंगे।
बता दें कि दिसंबर 2013 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी का पूरा नाम अभिमन्यु रंगननाथनपरमेश्वरन ईश्वरन है। उनका जन्म 6 सितंबर, 1995 में उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन देहरादून पुरकुल गांव में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। इसी एकेडमी में अभिमन्यु ने भी क्रिकेट सीखा है। क्रिकेट की बारीकियां सीखने के बाद ईश्वरन को बंगाल की टीम में जगह बनाई और फिर टीम की कमान भी संभाली।
इतना ही नहीं कुछ समय पहले बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें भारतीय-ए टीम की कमान भी सौंपी गई। श्रृंखला में उन्होंने शानदार प्रदशर्न किया जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया है। अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77 मैच खेले, जिसमें 44.41 की औसत से 5419 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट-ए कैटेगरी में 78 मैच खेले, जिसमें 46.24 की औसत से 3376 रन बनाए है। उनका सर्वश्रेष्ठ 233 रन रहा है। 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 95.66 की औसत से 861 रन बनाए थे। पिछले कुछ समय से इस बल्लेबाज की फॉर्म में वापसी हुई है और वह एक के बाद एक शतक भी ठोक रहा है।
UPDATE 🚨: Changes to #TeamIndia’s squad for the Test series against Bangladesh.
Rohit Sharma ruled out of 1st Test. KL Rahul to lead. Abhimanyu Easwaran named as replacement.
Mohd Shami & Ravindra Jadeja ruled out of Test series. Navdeep Saini and Saurabh Kumar replace them.
— BCCI (@BCCI) December 11, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का स्क्वाॅड-
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), के एस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।