2017 के वर्ल्ड कप में इंग्लेंड ने अपनी धरती पर वर्ल्ड कप जीत लिया है रोमांचक मैच में भारत को 9 रन से हराकर वर्ल्ड कप अपनी झोली में डाल दिया। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 228 रन बानये थे। भारतीय गेंदबाजों ने पहले तो शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया और इंग्लेंड को 228 के स्कोर पर रोका।
229 रन रन का पीछा करने उत्तरी भारत की टीम का पहला विकेट 5 रन के ऊपर ही गिर गया। स्मृति मधाना शुन्य के स्कोर पर आउट हो गयी। उसके बाद उसके बाद मिताली राज और पूनम राउत ने दुसरे विकेट के लिए 38 रन जोडे। मिताली राज रन आउट हुई उसके बाद तीसरे विकेट के लिए हरमन प्रीत कोर और पूनम राउत के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। 138 के स्कोर पर हरमनप्रीत कोर 51 के निजी स्कोर पर आउट हो गयी। उसके बाद 86 रन बनाकर पूनम राउत चोथे विकेट के रूप में आउट हुई।
उसके बाद एक के बाद एक 3 झटके लगे तभी लग गया था कि भारत के हाथ से मैच खिसक ना जाए और आखिर वही हुआ । भारत का स्कोर 201 रन पर 7 विकेट हो गया था लेकिन उसके बाद बीच में रन बनते गए विकेट गिरते गए और दिल धडकते गए आखिर 48.4 ओवर में इंग्लेंड ने भारत को 219 के स्कोर पर आल आउट कर दिया इस तरह से इंग्लेंड ने 9 रन से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रोफी अपने नाम कर दी। ')}