मुरली विजय 108 रन, चेतेश्वर पुजार 83 रन, विराट कोहली 204 रन, अजिंक्य रहाणे 82 रन, विर्धिमान शाह 106 रन, रविचन्द्रन अश्विन 34 रन, ओर रविन्द्र जडेजा के 60 रनो की बदोलत भारत ने बांग्लादेश देश के खिलाफ मात्र एक टेस्ट सिरीज मेच मे 687 का विशाल स्कोर सामने रखा है ।
भारत के सभी बल्लेबाजों ने खूब हाथ दिखाऐ । सिर्फ लोकेस राहुल ही जल्दी आउट हो गये थे।
भारत ने बहुत तेज गति से रन बनाऐ ओर बंग्लादेश को दुसरे दिन बेटिंग करने को भी वुलाया है।
दुसरे दिन के खेल मे बांग्लादेश को सिर्फ 14 ओवर ही खेलने को मिले स्टम्प के समय उनका स्कोर 41 रन एक विकेट के नुकसान पर था.
हैदराबाद मे मोसम बहुत अच्छा ओर पिच बेंटिग के लिऐ अच्छी है लेकिन बांग्लादेश को आगे पूरे 3 दिन मैच बचाना मुश्किल है।
')}