आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी जी ने रूद्रपुर मे भारी जनसमूह को सम्बोधित किया।
उन्होने सम्पूर्ण जन समूह का तहदिल से धन्यबाद किया । पूरे ग्राउंड पर मोदी फेन्स का जलवा देखने को मिला ।
देवभुमि उत्तराखंड को वीरों की भुमि कहकर उन्होंने उन माताओं को प्रणाम किया जिन्होने देश को ऐसे नौजवान दिये।
प्रधानमन्त्री जी ने कांग्रेस सरकार की खिंचाई करते हुऐ कहा कि इस सरकार ने उत्तरांखंड का बुरा हाल कर दिया है।
उन्होने कहा कि ये लोग अपनी परवाह पहले करते हैं ओर देश की परवाह बाद मे करते हैं
उन्होने जनता को वादा किया कि वो उत्तरांखंड का पुनःनिर्माण करेंगे ओर इस भुमि को पवित्रा को हमेशा कायम रखेंगे
उन्होने कहा कि कानून के दायरे में पिछली सरकार के सभी घोटालों की जांच की जाऐगी।
उन्होनें सर्जिकल स्ट्राईक के लिऐ सेना की जमकर तारिफ की ओर विपक्ष पर जमकर सवाल किये ।
उन्होनें कहा कि जब उत्तराखंड मे प्रलय आया था तब कांग्रेस की सरकार के नेता विदेशों मे मौज कर रहै थे।
उन्होने कहा कि उत्तराखंण्ड 16 साल का है ओर 21 साल तक उत्तराखंड की रूपरेखा बदल देंगे। दुनिया भर के टूरेस्ट यहां आने को वैताब रहेंगे।
')}