उत्तराखंड राज्य में 5 साल सरकार चलानी वाली कांग्रेस सरकार ने 2017 चुनाव का अपना घषणा पत्र जारी किया है घोषणा पत्र में युवाओं को लुभाने के लिऐ लेपटोप ओर स्मार्ट फोन देने की बात कही गयी है। लेकिन युवाओं को तो यह सिर्फ चुनावी जुमले ही दिख रहे हैं। क्योंकि अगर लेपटॉप और स्मार्ट फ़ोन देने ही थे तो सत्ता में पांच साल रहने वाली सरकार अब तक यह सब क्यों नहीं कर पायी।
कांग्रेस के इस घोषणा से युवाओं में कोई उत्साह नहीं है एक युवा ने मुख्यमन्त्री के नाम यह खत लिखकर सोसियल मिडिया पर फेसबुक पर डाल दिया उन्होने पत्र मे साफ शब्दों मे लिखा कि मुख्यमन्त्री जी हम युवावर्ग को लेपटाॅप ओर फोन नही चाहिऐ हमे लेपटॉप ओर फोननौकरी चाहिए फिर हम स्मार्ट फ़ोन खुद खरीद लेंगे। हम लोग का लेपटाप ओर फोन से पेट नही भरेगा।
यह खत अब फेसबुक ओर वाट्सएप्प पर लोग शेयर कर रहें हैं ताकि यह पोस्ट मुख्यमन्त्री तक पहुंचे आप सभी लोग भी शेयर करें ताकि मुख्यमन्त्री जी समझ सकेंगे कि उत्तराखंड के युवा आखिर क्या चाहते हैं।