भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में ही हार का मजा चखाकर स्वागत किया है। भारत ने आस्ट्रेलिया को 26 रन से हराकर मैच को अपनी झोली में डाला भारत ने पहले खेलते हुए काफी खराब शुरुहात की थी टीम इंडिया ने सिर्फ 11 रन पर ही 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। सबसे पहले रहाणे 05 रन बनाकर आउट हो गए तो विराट कोहली और मनीष पांडे तो खाता तक भी नहीं खोल पाए।
इसके बाद रोहित शर्मा और केदार जाधव ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन फिर ये दोनों भी स्टोइनिस की गेंदों पर अपने-अपने विकेट गंवा कर टीम इंडिया को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान पर आए हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी कमाल कर दिखाया। पंड्या ने एक ही ओवर में लगातार 3 छके भी लगाये जो काफी रोचक थे।
पुरे 50 ओवर में भारत ने 7 विकेट पर 281 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, हार्दिक पंड्या ने 83 और धोनी ने 79 रन की पारी खेली, केदार जाधव ने भी 40 रन की महत्व पूर्ण पारी खेली, इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन की विश्वसनीय पारी खेली, जिसके बदोलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।
मैदान में बारिश होने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और आस्ट्रेलिया को 21 ओवर में जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया गया। आस्ट्रेलिया की शुरुहात भी बेहद ख़राब रही एक बाद एक पवेलियन को लौटते दिख रहे थे। 35 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे।
लेकिन फिर मैक्सवेल ने आते ही गियर चेंज करते हुए 18 गेंद में ताबड़ तोड़ 39 रन ठोक डाले लेकिन अति का भला बरसना और अति का भला बोलना अच्छा नहीं होता चाहल ने मेक्सवेल को चलता किया तो भारत की उम्मीद वापिस पटरी पर आई।
76 रन के स्कोर पर मेक्सवेल के रूप में आस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा अगले ओवर में इसी स्कोर पर आस्ट्रेलिया का छटा विकेट भी गिर गया एक तरह से भारत ने मैच पर पकड़ बना ली। धोनी की विकेट कीपिंग का जलवा फिर इस मैच में दिखा और सातवे विकेट के रूप में उन्होंने तेज तरार तरीके से स्टंप कर वाडे को वापिस भेजा निर्धारित 21 ओवर में आस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 137 रन बना सकी।
हार्दिक पंड्या ने अच्छी गेंदबाजी भी की उन्होंने 2 विकेट भी लिए इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2, चाहल ने 3, बुमराह ने 1, और भुवनेश्वर ने भी 1 विकेट हासिल किया।
')}