टीम इण्डिया ने आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराकर सीरिज मे 1-1 की बराबरी कर ली है।
भारत की पहली पारी 189 पे आउट हो गई थी ओर आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 87 रनों की बढत हासिल कर दी थी।
उसके बाद दूसरी पारी में पुजारा राहुल ओर रहाणे की अच्छी पारी की बदोलत भारत की टीम 274 रन ही बना सकी।
उस समय तो यह लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच गंवा चुकी है। लेकिन अश्विन की गेंदबाजी ने कमाल दिखाना शुरू किया तो आस्ट्रेलिया पिछले कदम पर आ गयी ओर 112 के स्कोर पर ही पूरी टीम आउट हो गयी।
यह मैच विराट कोहली के लिऐ अहम था । उन्होने मैच जीतने के बाद खूब जश्न मनाया। मैन ऑफ द मैच के एल राहुल के नाम रहा।
राहुल ने पहली पारी में 90 ओर दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 51 रन बनाऐ।
')}