भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन के द विलेज ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने 20 ओवर के खेल में सात विकेट खोकर 227 रन बनाये हैं। हालांकि आयरलैंड को जीत के लिए सिर्फ 226 रनों का तारगेट मिला है। आज संजू सैमसन और ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे, ईशान किशन 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा आंधी तूफ़ान की तरह बल्लेबाजी करते नजर आये उन्होंने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 55 गेंदों में शतक।
संजू सैमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 42 गेंदों में 09 चौके और चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाये जबकि दीपक हुड्डा ने अपने कॅरियर का पहला शतक लगाया वे 57 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए उन्होंने अपनी पारी में 09 चौके और 06 छक्के लगाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 5 गेंद में ताबड़तोड़ 15 रन बनाये। दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल भी शून्य के योग पर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या 9 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी-
मैच में संजू सैमसन ने मौके को भुनाते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान दोनों खिलाडियों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के बाद 150 रनों की साझेदारी पूरी हुई यह भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रहा। इससे पहले दूसरे विकेट के लिए धर्मशाला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2015 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 138 रनों की भागेदारी निभाई थी। संजू सैमसन 42 गेंदों में 09 चौके और चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए जबकि दीपक हुड्डा ने अपने कॅरियर का पहला शतक लगाया वे 57 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए उन्होंने अपनी पारी में 09 चौके और 06 छक्के लगाए।
भारत के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड-
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के बीच 176 रनो की भागेदारी हुई, यह भारत के लिए टी-20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है इससे पहले भारत के लिए यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 165 रनो की भागेदारी हुई थी।
आज भारतीय टीम में 03 बदलाव हुए, ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन को मौका दिया गया, आवेश खान की जगह हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल के स्थान पर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। पहले मुकाबले में वर्षा के कारण 12-12 ओवर का मैच दोनों टीमों के बीच हुआ। इस मैच को भारत ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया था, उस मैच में दीपक हुड्डा ने 47 रनों की शानदार पारी खेली थी।
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक