पिछले वर्ष अपने परिवार के साथ चार धाम पर यात्रा पर आऐ मशहूर उद्योगपत्ति मुकेश अम्बानी ने रिलायंस जियो की सफलता के लिऐ पूजा आयोजित की थी। इसके बाद रिलायंस जियो अपार सफलता मिली । इसी बात को याद रखते हुऐ मुकेश अम्बानी ने मन्दिर के लिऐ 60 लाख की धनराशी दी है।
यह धनराशि बाबा के श्रंगार मे उपयोग होनी वाली चन्दन ओर अन्य सामग्री के लिऐ प्रयोग की जाऐगी।
इस साल भी मुकेश अम्बानी केदारनाथ धाम की यात्रा पर आंऐगे । उन्होने कहा कि मन्दिर के लिऐ किसी भी सुविधा मे मदद के लिऐ भी वो प्रतिबद्ध हैं।
')}