इस साल आग पर पूरा काबू पाने की तेयारी कर रही उत्तराखंड सरकार को जैसे ही केंद्र ने सहायता धनराशी देने पर मुहर लगाई वेसे ही वन सुरक्षा विभाग की सारी शिकायतें दूर हो गयी अब उत्तराखंड मैं फारेस्ट गार्ड के 1100 रिक्त पदों पर इसी महीने भर्ती शुरू हो जाएगी और उनकी तेनाती भी इसी महीने मैं पूरी की जाएगी
साथ ही करीब 6000 से जादा ग्रामीणों को भी फारेस्ट वाचर के रूप मैं नौकरी मिलेगी जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे तथा इसके बारे मैं वन विभाग से भी जानकारी मिल सकेगी पिछले वर्ष उत्तराखंड के जंगलों को सबसे जादा नुकसान हुआ था इस साल घने जंगलों से सुखी घास को पहले से ही हटाया जा रहा है हर क्षेत्र मैं वन विभाग की पूरी टीम मुस्तेदी से काम कर रही है लकिन वन विभाग को फारेस्ट गार्ड और फारेस्ट वाचर की टीम आग बुझाने और आग लगने से रोकने मैं भरपूर मदद करेगी . ')}