उत्तराखंड सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस विषय में आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पे पूरी जानकारी दी है। 877 पदों के लिए जगह खाली है जबकि आगे इस संख्या को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को इन पदों पर चयन के लिये शाक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा खाली पदों के लिए जादा आवेदन होने की स्थिति में साक्षात्कार से पूर्व विषयवार स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि होगी जबकि ई-चालान का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त होगी इसके अलावा नेट बेंकिंग, डेबिट कार्ड और ई-चालान द्वारा परीक्षा फीस बैंक में जमा करने की अंतिम तारिक 29 अगस्त होगी। संक्षित्प में जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाईट www.ukpsc.gov.in पर लॉग इन कर सारी जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-BSNL ने उत्तराखंड में इन जगह शुरू की फ्री वाई-फाई सेवा, अब 4G प्लस स्पीड से दौड़ेगा BSNL
')}