बादल फटने से कोटद्वार में 4 लोगों की मौत की खबर है कोटद्वार के पनियाला बरसाती नाला में बादल फटने से कई गांवों में मलबा घुस गया है।
मलबा और तेज बहाव के साथ बिजली कड़कने और शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं। यह पूरा इलाके में मलवा भर गया। कई लोगों की घरों में पानी घुस गया एसडीआरएफ की तीन टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है।
रिफ्यूजी कालोनी में पनियाला नाले के उफान में लक्ष्य अरोड़ा, पुत्र सीपी अरोड़ा और ज्योति अरोड़ा पत्नी दर्शन अरोड़ा की पानी में बहने से मौत हो गई। वहीं, मानपुर गांव में सुरक्षा दीवार ढहने से इसके मलबे में दबकर शांति देवी पत्नी राई सिंह व अजय कुमार पुत्र बालक राम की मौत हो गई।
अजय की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है पहले अजय ने अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचया था तबाही का मंजर देखकर उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इससे उनकी मौत हो गई। एसडीआरएफ ने सभी शव बरामद कर लिए हैं। बारिश के कारण लोगों ने डर-डर के रात काटी पुरे गढ़वाल क्षेत्र में रुक रुक के बारिश जारी है कुमाऊ क्षेत्र की नदिया भी उफान पर हैं।
https://youtu.be/zXxdK62dbvE ')}