रुद्रप्रयाग : आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रचलित चारधाम यात्रा का सकुशल संचालन किए जाने के दृष्टिगत संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 17 चालान किए गए, जिसमें निर्धारित गति सीमा से अधिक की स्पीड से चलने वाले 7 वाहनों से सम्बन्धित वाहन चालकों के डीएल सस्पेंशन की कार्यवाही की गई।
चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि, पहाड़ी मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से कम की स्पीड में ही अपने वाहन का संचालन करें। लगातार लंबी अवधि तक वाहन का संचालन बिल्कुल भी न करें, विशेषकर जो वाहन चालक हो वह अपनी पर्याप्त नींद इत्यादि पूरी करें। किसी भी प्रकार के नशे के हालत में वाहन का संचालन बिल्कुल न करें।
इस संयुक्त चेकिंग अभियान में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, यातायात निरीक्षक श्याम लाल अपने अधीनस्थ सहकर्मियों सहित उपस्थित रहे।