सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ का टीजर रिलीज हो चुका है। लंबे वक्त से अटकी इस फिल्म में सारा अली खान की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जमी है। केदारनाथ टीजर से साफ हो गया कि फिल्म जून 2013 में हुई प्राकृतिक आपदा पर आधारित है।
फिल्म की टैगलाइन है- इस साल करेंगे प्रकृति के क्रोध का सामना और साथ होगा सिर्फ प्यार। केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होगी बता दें कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ को रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। पहले इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स के बीच विवाद पैदा हुआ था जिसक बाद शूटिंग में अड़चन पैदा हो गई थी और काम ठप हो गया था लेकिन अब टीजर में ही केदारनाथ फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है।
ये फिल्म लगभग बनकर तैयार है, लेकिन कुछ विवादों की वजह से इसकी रिलीज को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। टीजर में कोई भी संवाद नहीं दिखा है लेकिन फिल्म को मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की की कहानी जोड़कर बनाया गया है, कुछ सीन ऐसे भी हैं जिन पर विवाद भी हो सकते हैं। फिल्म में लिप लॉक सीन भी है।
सुशांत और सारा स्टारर केदारनाथ , एक ऐसे नौजवान की कहानी है, जो गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर डंडी (पिट्ठू) मजदूर का काम करता है। एक दिन वह डंडी में एक यात्री को लेकर केदारनाथ जा रहा होता है कि इसी बीच आपदा आ जाती है, जिससे पूरा रास्ता टूट-फूट जाता है। बाबा केदार के दर्शनों को आई एक लड़की भी इस सैलाब में फंस जाती है। पहाड़ का यह लड़का जान हथेली पर रख कर उस लड़की को बचाता है और इसी दौरान उसे उस लड़की से प्यार हो जाता है।
खैर लोगों का यही कहना है कि यदि फिल्म केदारनाथ पर बनी है तो जरूरी नहीं था कि उसे मुस्लिम युवक से जोड़कर बनाया जाता, और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि केदारनाथ जैसे पवित्र कहानी के साथ फिल्म में लिप लॉक सीन कितना शोभा देता है? फिल्म को लेकर कई मुद्दों पर विवाद शुरू हो चूका है लेकिन देखना होगा कि कहानी से ओर क्या-क्या निकल कर सामने आता है। आप भी टीजर देखें-
')}