जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग के निरीक्षण के दौरान बिना हांकरों के संचालित हो रहे दो घोड़ों एवं दो खच्चरों के एक हाॅकर द्वारा हांकने पर चारों घोड़े-खच्चरों एवं मालिकों के लाइसंेस निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पैदल मार्ग के छौड़ी में एक दुकान मालिक द्वारा दुकान को दस हजार रूपये महीने किराये पर देने के खिलाफ दुकान का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल यात्रा मार्ग में स्थापित दुकानों के निरीक्षण के दौरान माल्टा व बुरांस का जूस अधिकांश दुकानो में न पाये जाने पर संबंधित दुकानो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही केदारनाथ से गौरीकुण्ड तक संचालित अवैध दुकानों को संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल बन्द करने को कहा।
जंगलचटटी व बडी लिनचैली में 2 खच्चर एक व्यक्ति द्वारा चलाने व 2 घोडे बिना हाॅकर के मार्ग पर चलने पर संबधित 4 घोडे़-खच्चर तथा उनके मालिकों के लाइसेन्स निरस्त करने के निर्देश दिये। जबकि छौडी में दुकान नम्बर 2 देवेन्द्र सिंह के नाम पर लाॅटरी में खुली थी, जिसे देवेन्द्र सिंह द्वारा भूपेेन्द्र सिंह को 10 हजार रूपये में देने पर तहसीलदार ऊखीमठ को संबंधित दुकान का रजिस्ट्रेशन रदद करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने धाम में संचालित पत्थर काटने वाली मशीनों के निरीक्षण के दौरान कार्य कर रही लेबर को अभिप्रेरित करते हुए रूचि से कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक पत्थर को काटा जा सके। पीडब्ल्यूडी को पुराने जीएमवीएन के समीप निर्माणाधीन चिकित्सा इकाई को 20 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त चिकित्सा इकाई में लगभग 8 से 10 बेड व 2 चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
जिलाधिकारी ने लोनिवि को भैरव मन्दिर जाने के रास्ते को सुदढ़ करने के साथ ही पूर्व निर्देशानुसार मार्ग पर रैलिंग लगाने के निर्देश, सुलभ इण्टरनेशनल को नियमित सफाई करने व कूडे को एक स्थान पर एकत्रित करने, सीवीओ को घोडा पडाव के पशुचिकित्सालय में साइनेज बोर्ड लगाने, विद्युत विभाग को छोटी लिनचोली की एमआरपी में लाइट की व्यवस्था, उरेडा विभाग को भैरव गदेरे में विद्युत व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। ')}