भारत की पीवी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए रविवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 22-20, 11-21, 21-18 से हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
ओलंपिक में सिल्वर जीत चुकी पीवी सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 6 जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में करारी मात दी इसके साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से विश्व चैंपियनशिप की फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया।
सिंधु कोरिया ओपन पर कब्जा करने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। 1991 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के 26 साल के इतिहास में इससे पहले किसी भारतीय शटलर को खिताबी सफलता नहीं मिली थी।
विश्व की नंबर 5 पीवी सिंधु और नंबर 6 जापान की नोजोमी ओकुहारा के बीच कोरिया ओपन के खिताबी मुकाबले में कांटे की टक्कर हुई। दोनों में से कोई भी पीछे हटने को राजी नहीं थीं। दोनों के बीच 8 मुकाबलों में दोनों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं इससे पहले भारतीय शटलर पीवी सिंधु शनिवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।
जहां उनका मुकाबला जापान की नोजोमी ओकुहारा से तय हुआ। मेगा स्टार अमिताभ बच्चनने इस जीत पर सिंधु को बधाई दी है। ट्विटर पर अमिताभ ने कहा कि सिंधु ने फाइनल मुकाबला जीतकर हार का मीठा बदला ले लिया। ट्वीटर पर सिन्धु को लगातार बधाइयों का ताँता सा लग गया है
आपको बता दें कि इस मैच में सिंधु के पास फाइनल में अब ओकुहारा से विश्व चैंपियनशिप की हार का बदला लेने का मौका था। ओकुहारा ने कुछ समय पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया था।
सायद आपको भी वो पल अच्छे से याद होगा सिन्धु ने एक बड़ी जीत हासिल कर देश का नाम एक एक और इतिहास लिख दिया भारत में पहला कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जितनी वाली खिलाडी पीवी सिंधु बनी। ')}