रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड केे अंतर्गत उरोली गांव के कुंड सौड़ में 5 मई से तीन दिवशीय विकास मेला शुरू होने जा रहा है तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न स्थानों से आई देव डोलियों की डोली नृत्य कर भक्तों कोे आशीर्वाद देंगी। साथ ही मेले में आए लोग कुण्ड सौड़ की असीम सुन्दरता का आनंद भी ले सकेंगे।
इस मेले में नागेंद्र देवता (नगेला) की डोली बजीरा स्थित गद्दीस्थल से कुंड सौड़ पहुँचती है। इसके बाद नागेंद्र देवता, जगदी माता (इजरा) और शिवशक्ति माता (उच्छना) की मैदान में नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना देते हैं। साथ में सभी श्रद्धालु भी डोली के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य करने का सोभाग्य प्राप्त करते हैं, मेले में ममणी, इजरा, उरोली, डांडा, धनकुराली, पालाकुराली, गोर्ती और उच्छना समेत लस्या पट्टी के लगभग सभी गाँव इस मेले का हिस्सा बनते हैं।
मेला देखने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुचते हैं। कुण्ड सोड़ नगेला देवता की भूमि कही जाती है, यहां नर्सिंग देवता का मंदिर भी है, यहाँ हर साल बैशाख के महीने में मेला लगता है। रमणीक स्थान होने के साथ-साथ दैवीय भूमि होने के कारण इस मेले का महत्व और भी बढ़ जाता है।
')}