भगवान शिव के 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ में आजकल ‘आदि अनंत शिव’ लेजर शो सुपरहिट चल रहा है, कोई कितना भी विरोध कर ले लेकिन यह तो सामने आ ही गया है कि ये शो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र भी बन गया है, साथ ही शो के माध्यम से उत्तराखंड की दैवीय महिमा भी पूरी दुनिया तक पहुँच रही है। वहीं इस पर प्रधानमंत्री के एड को जोड़कर विवाद का विषय बनाने की कोशिशें भी हो रही हैं। जिसे आप दर्शकों को पूछेंगे तो भूल जायेंगे। लेजर शो को तैयार करने वाले अक्षर ग्रुप के चेयरमैन मनीष शर्मा के मुताबिक शो में ऐसा किसी भी तरह का ऐड नहीं चलाया जा रहा है, और ना ही किसी राजनितिक पार्टी का प्रचार दिखाया गया है। दरअसल जिस जगह शो चल रहा था, उस जगह होर्डिंग पर प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी होगी जिसके चलते इस शो को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
संत समाज भी बस सुनी सुनाई बातों पर विश्वास कर रहे हैं, अक्षर ग्रुप के चेयरमैन मनीष शर्मा का कहना है, कि 29 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से केदारनाथ में रोजाना तीन शो चल रहे हैं, जिन्हें श्रद्धालुओं का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसके जरिये लोग केदारनाथ का महात्म्य, मंदिर की स्थापना आदि के बारे में जान रहे हैं।
आपको बता दें कि इस शो का सबसे पहले ट्रायल किया जा चूका है, ट्रायल में विज्ञापन होने की बात कही जा रही थी लेकिन जब इस शो को देखा गया तो इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था, फी भी इसमें कुछ त्रुटियाँ थी जिसे सही करने के बाद इस शो को चलाया गया, लेजर शो में सिर्फ और सिर्फ केदारनाथ और उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन किया गया है। जिसे लेकर श्रधालुओं में काफी उत्साह है। चेयरमैन मनीष शर्मा के अनुसार अगर सरकार और मंदिर समिति चाहे तो इसे पुरे सीजन केदारनाथ में लगा सकते हैं। ')}