क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड क्रिकेट के सत्र 2020 के लिए सभी जनपद में जिला इकाई द्वारा खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 2 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा। यह पंजीकरण जनपद के कार्यालय में किया जाएगा। पंजीकरण हर ग्रुप के खिलाड़ी boys और girls का होगा।
जिसमें boys की अंडर-14,16,19 और अंडर-23 समेत रणजी टीम भी शामिल है, इसके अलावा girls की अंडर-19, अंडर-23 और सीनियर टीमों के लिए पंजीकरण होंगे, प्रत्येक खिलाड़ी को जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन, आधार कार्ड, स्थाई निवास, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र 3 वर्ष, नवीनतम फोटो और माता पिता का आधार कार्ड, ब्लड ग्रुप, स्वस्थ्या प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर का होना बहुत अनिवार्य आवश्यक है। कोई भी प्रतिभागी उत्तराखंड निवासी किसी भी जनपद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता है।