स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता रुद्रप्रयाग क्षेत्रांतर्गत पुराने विकास भवन में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नगर के वार्ड नम्बर 4 व 5 की जनता ने स्वच्छता को लेकर अपने सुझाव दिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि आज के समय में जनता अपने अधिकारों की लडाई तो लड रही है, अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में जो हमारे कर्तव्य है उनके प्रति भी हर नागरिक को जिम्मेदार होना होगा, ताकि स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
चौपाल में सबसे पहले उत्सव गु्रप श्रीनगर द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड नाटक में खुले में शौंच को समाप्ते करने, कूडा को उचित स्थान पर निस्तारित करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशत सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि कोई भी परिवार या व्यक्ति तभी तरक्की कर सकता है जब स्वच्छ माहौल में रहता है, बिना स्वच्छता के तरक्की नामुमकिन है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ भारत में मिशन में मिलकर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज लोग अपने अधिकारों के लिए जहां तहां लड जाते है, लेकिन राष्ट्रहित और विकास के लिए जो कर्तव्य हमें निभाने चाहिए उनके प्रति हम उदासीन है, इसलिए हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए, तभी हमारा यह संकल्प पूरा हो सकता हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रत्येक सभासद टीम बनाकर प्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों में निरीक्षण करे और जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूडा फेंकता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक वार्ड के भीतर स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता की जाएगी जो सबसे स्वच्छ वार्ड होगा उसके सभासद को प्रोत्साहन के रूप में नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
')}