उत्तराखंड वाशियों और देहरादून मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए लिए अच्छी खबर है, अब उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक जीतेन्द्र त्यागी अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपना इस्तीफ़ा सरकार को सौंप दिया था। लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री ने अब उन्हें मना लिया है। मुख्यमंत्री जी ने एमडी साहब को परियोजना में हरसंभव मदद का आश्वाशन भी दिया।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के अलावा कई और मंत्री भी एमडी को मनाने में लगे थे, प्रबंध निदेशक त्यागी जी का कहना है कि मुख्यमंत्री योजना को लेकर काफी गंभीर हैं। उनकी इतनी दिलचस्पी के बाद ही इस्तीफे को वापिस लेने का मन बना है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पहले ही कह चुके हैं कि देहरादून मेट्रो प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा किया जाएगा। और समय से भी पूरा किया जायेगा।
उन्होंने परियोजना के लिए बजट जुटाने को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। देहरादून से हरिद्वार रूडकी के लिए 100 किमी लम्बा ट्रेक बनाया जाएगा। इसमें करीब 26 हजार करोड़ से जादा का खर्च आएगा। पहले फेज में देहरादून में दो कॉरिडोर आईएसबीटी से राजपुर और एफआरआई से रायपुर का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड जैसे कम राजस्व प्राप्त राज्य के लिए ये बड़ी उपलब्दी होगी कि यहां का मुख्य शहर मेट्रो से जुड़ जाएगा। इस निर्माण कार्य को पूरा होने में 5 साल का वक्त लगेगा एक एक करके नए फेज पर काम करना शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अनुभवी जीतेन्द्र त्यागी के इस्तीफे देने से परियोजना की राह में मुश्किलें खडी हो गयी थी लेकिन फिलहाल सब कुछ संभल गया है और जल्दी ही देहरादून मेट्रो के काम को तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा। ')}