नई दिल्ली PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बहुत ही जल्द किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा आ जाएगा। केंद्र सरकार के मुताबिक इस स्कीम के जरिए 13 किस्तों का पैसा दिया जा चुका है। इस स्कीम के तहत सरकार पूरे साल 2-2 हजार रुपये किस्त के रुप में कुल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। किसान इन पैसों का इस्तेमाल खेती करन के लिए करते हैं।
आपको बता दें काफी सारे ऐसे किसान हैं जिनको अब तक 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है। ऐसे में जिनके खाते में कुछ तकनीकी कारण से पैसा नहीं आया है अब वह किसान बहुत ही जल्द 14 वीं किस्त आने से पहले अपनी सभी तरह की तकनीकी समस्याओं को सही करा लें। नहीं तो वह इससे भी वंचित रह जाएंगे।
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाकर अप्लीकेशन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपको वहां कुछ दस्तावेजों की जरुरी जानकारी भरनी होगी। इसके अप्लाई करने से पहले आप अपना पैन कार्ड, कृषि कार्ड, आधार कार्ड और दूसरे कागजात संभाल कर रखें। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टू-स्टेप प्रोसीजर को फॉलो करना होगा। फिर आखिर में सबमिट करके अप्लाई कर देना होगा।