उत्तराखंड की बेटियां खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं। उत्तराखंड राज्य को क्रिकेट की मान्यता मिलने के बाद कई स्टार खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन रही हैं। उत्तराखंड अंडर-19 महिला टीम की स्टार खिलाड़ी नंदिनी कश्यप का चयन भारतीय टीम में अंडर-19 महिला विश्व कप कैंप के लिए हुआ है। नंदिनी कश्यप की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और सभी टीम मेंबर्स ने उन्हें बधाई दी है।
नंदिनी कश्यप उत्तराखंड क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं। नंदिनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करती हैं। वो उस टीम का हिस्सा रही है जिस टीम ने पिछले वर्ष अंडर-19 वनडे ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा वह अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में भी में खेल चुकी हैं। अब उनका चयन महिला अंडर 19 विश्व कप कैंप के लिए हुआ है।
उत्तराखंड के फैंस चाहेंगे कि नंदिनी कश्यप भारतीय टीम में अपना हुनर दिखाकर उत्तराखंड को गौरवान्वित करें। बता दें कि नंदिनी देहरादून के निंबस क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं उनके भारतीय टीम में चयन होने पर अकादमी के सभी सदस्यों ने नंदिनी को बधाई दी है।