उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कुछ दिनों से बारिश बड़ी आफत बनकर टूटी है। जिले में कई नदी नालों का रौद्र रूप लोगों को डरा रहा है। कोटद्वार में हालात बेहद खराब हैं कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दुगड्डा पांच मील के पास भारी बारिश के कारण मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। जनपद पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर JCB के माध्यम से मार्ग को खुलवाया गया। वहीं बरसात की वजह से एक कार बरसाती नाले में बह गई है।
जानकारी के अनुसार, सिंगड्डी स्त्रोत को एक कार चालक ने पार करने की कोशिश की, लेकिन ज़ब चार चालक कार सहित नाले में बहने लगा तों उसने कार सें कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसकी आँखों के सामने ही कार बरसाती नाले में बह गई. तस्वीरों में आप देख सकतें है किस तरह उफनते नाले में कार बह गई । लोगों ने घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया।
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जिले में कई जगह पर बरसाती नालों के पास बैरियर लगाकर आवाजाही को रोका गया है। उन्होंने कहा कि समझाने के बावजूद लोग हादसे वाली जगहों पर जाने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि बरसाती नाले के पास पुलिस को तैनात किया गया है। सैलाब की आशंका को देखते हुए लोगों को आने जाने से रोका जा रहा है। साथ ही पौड़ी जिला पुलिस ने जानकारी दी कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ सड़क मार्ग खेरखाल के पास मलबा व पत्थर गिरने से अवरुद्ध हो था, जिसे छोटे वाहनों के आवाजाही हेतु खोल दिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।