गत 2-3 जून को नेपाल में संपन हुई साउथ एशियन सोतोकोन कराटे चैम्पियनशिप में उत्तराखंड के कृष्णा पंवार ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया वही आयुषी पेटवाल ने 35 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक हासिल किया आपको बता दें कि भारत की और से सिर्फ ये ही दो खिलाड़ी सामिल हुए थे और दोनों ने पदक झटके कृष्णा और आयुषी के इस शानदार प्रदशन ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया
दोनों खिलाडियों ने जीत का श्रेय अपने कोच सुप्रिया नेगी को दिया इस चैपियनशिप में शानदार खेल दिखने के कारण उत्तराखंड के इन दो होनहारों का चयन जापान में होने कराटे विश्व चैम्पियनशिप के लिए हो गया है उनकी इस जीत ने कराटे में भारत की उमींदों को एक बार फिर से जिन्दा कर दिया है आपको बता दें कि नेपाल में ‘सोतोकॉन कराटे डू फेडरेशन ऑफ़ नेपाल’ जापान के कराटे फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है. ')}