उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिन भारी पड़ सकते हैं। राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है भारी बारिश की संभावना के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान ने 18 मई से उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 18 मई को ऑरेंज और 19 और 20 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान की और से विशेषकर पर्यवतीय क्षेत्रों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए एलर्ट के अनुसार 18 मई को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं,19 मई को राज्य के आठ जिलों देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओले गिर सकते हैं। वहीं 20 मई को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ कहीं बहुत भारी वर्षा होने, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मैदानी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के साथ ही प्रदेश में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है, प्रभारी अधिकशासी निदेशक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सावधानियां बरतने को कहा गया है, जबकि प्रशासन तथा आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क किया गया है।