ठहुरती शर्दी का अहसास ऐक बार फिर वापिस आ गया है पिछले कुछ दिनो से गर्मी ने पैर पसार रखे थे ।
ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ पड पड़ चुकी हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों मे तापमान मे गिरावट आ जाऐगा ओर हल्की शर्दी का अहसास कराऐगी मौसम विभाग द्वारा पहले ही चैतावनी जारी कर दी गई थी।
पहाड़ो पर हुइ अचानक इस बारिस सै लोग भिगते नजर आऐ सुबह तक तो किसी ने सोचा नही था कि दिन आते आते मौसम युं करवट ले लेगा।
उत्तराकाशी चमौली ओर रूद्रप्रयाग मे भारी बारिस हो रही है वही पौढी, टिहरी ओर पिथौरागढ़ मे सामान्य स्तर पर दर्ज की गई है ।
मौसम विभाग ने इन जगहों पर 9 ओर 10 मार्च को भारी बारिस का अनुमान लगाया था।
मौसम विभाग ने इन जगहों पर 9 ओर 10 मार्च को भारी बारिस का अनुमान लगाया था।
')}