देहरादून: उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने दूसरे ही रणजी में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर उत्तराखंड को दूसरे रणजी मुकाबले में जीत दिलाई। दीपक ने दूसरी पारी में मणिपुर के 5 विकेट चटका डाले, जिसकी बदोलत दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद भी मणिपुर की टीम 185 रन बनाकर आउट हो गई। उत्तराखंड को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में उत्तराखंड ने 2 विकेट पर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तेज गेंदबाज दीपक धपोला की घातक गेंदबाजी की बदौलत मणिपुर की पहली पारी 137 रन पर समेट दी थी। धपोला ने मणिपुर के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जवाब में उत्तराखंड 228 रन बनाकर मणिपुर पर 91 रनों की बढ़त हासिल की। मणिपुर दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखा रही थी और दुसरे दिन खेल की समाप्ति पर उनका स्कोर 1 विकेट के नुक्सान पर 141 रन था।
बुधवार की सुबह 144 के स्कोर पर मणिपुर का दूसरा विकेट गिरा। उसके बाद इसी स्कोर पर दीपक धपोला ने कल से नाबाद 82 रन पर खेल रहे लखन रावत को भी पवेलियन भेज दिया। मात्र 41 रन के अंदर ही मणिपुर के 9 विकेट गिर गए, इस तरह से 185 रन के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई, दीपक धपोला ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए उनके साथ सनी कश्यप ने भी 5 विकेट लिए।
इस तरह से उत्तराखंड के दो गेंदबाजों ने पूरी मणिपुर की टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मणिपुर ने उत्तराखंड के सामने जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य रखा जिसे उत्तराखंड की टीम ने 18 वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कर्णवीर 18 और वैभव भट्ट 27 रन बनाकर आउट हुए, विनीत सक्सेना 32 और वैभव सिंह 10 रन बनाकर नाबाद रहे, वैभव सिंह ने छक्का लगाकर उत्तराखंड को जीत दिलाई। रणजी ट्राफी में उत्तराखंड की यह लगातार दूसरी जीत है।
दीपक धपोला ने इस मैच में 12 विकेट लिए, दीपक ने लगातार दूसरी बार मैच में मैन ऑफ़ द मैच लेने का श्रेय हासिल किया है, दीपक दो मैच में ही 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, रणजी क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज हैं। ')}