उत्तराखंड की बेटियां प्रदेश का खूब नाम रोशन कर रही है। संघर्ष कर किसी ने फिल्मों में खास काम कर लिया है, तो कोई सीरियल में काम कर पहचान बना रही हैं। स्टार प्लस पर प्रसारित शो, ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ ने अपने दर्शकों को आकर्षित करके रखा है।
इस सीरियल में उत्तराखंड की टीवी एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल (priyanka kandwal) भी मारिया का महत्वपूर्ण किरदार निभा रही थी। हालांकि सीरियल में मारिया की मौत हो चुकी है लेकिन टीवी की खूबसूरत कलाकार और देहरादून की रहनी वाली प्रियंका कांडपाल को लोग अब बेहद मिस कर रहे हैं।
यह सीरियल स्टार प्लस पर शाम साढ़े सात बजे प्रसारित होता है। गौरतलब है कि प्रियंका कंडवाल टीवी दुनिया की एक मशहूर एक्ट्रेस है, देहरादून में जन्मी और पली-पढ़ी प्रियंका बेहद खूबसूरत हैं। जी टीवी और स्टार प्लस के सीरियल में वो जलवा दिखा चुकी हैं। प्रियंका जी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में डॉ. गौरी और ‘जाना ना दिल से दूर’ में उन्होंने गुड्डी का किरदार निभाया था जिन्हे काफी पसंद किया गया था।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका पवित्र रिश्ता समेत कई सीरियल और साउथ की फिल्में कर चुकी हैं। कन्नड़ फिल्म ‘निनाड़े ना’ से साउथ की फिल्म में डेब्यू किया, इस फिल्म की कामयाबी के बाद प्रियंका ने मलयालम फिल्म ‘स्टाइल’ में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया, यह उनकी दूसरी फिल्म थी।
प्रियंका को पहाड़ों से बेहद लगाव है जब भी मौका मिलता है, वो उत्तराखंड चली आती हैं, आजकल प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर प्रियंका को 90 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। देखिए उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें-
')}
उत्तराखंड की बेटी, टीवी की दुनिया में है बड़ा नाम, ख़ूबसूरती में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से आगे
Leave a Comment
Leave a Comment