राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर इंडो कॉप्टर कंपनी द्वारा की गयी मनमर्जी उन्हें भरी पड़ गयी है। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कंपनी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है, जिसमे केदारघाटी में अगले आदेश तक कंपनी की सेवाओं को रोक दिया गयी है। साथ में कंपनी के हेलीकाप्टर को भी जब्त करने के आदेश दिए गये हैं।
आपको बता दें कि 23-24 सितंबर को राष्ट्रपति कोविंग उत्तराखंड के दौरे पर आए थे। 24 सितंबर की सुबह राष्ट्रपति केदारनाथ के दर्शन के लिए गए थे। उनके साथ अधिकारियों को भी जाना था। इसके लिए जिला प्रशासन ने इंडो कॉप्टर कंपनी का हेलीकॉप्टर हायर किया था।
लेकिन इंडो कॉप्टर ने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं कराई। और उनके साथ के अधिकारी केदारनाथ नहीं पहुँच पाए इस तरह की लापरवाही पर कम्पनी से जवाब माँगा गया था। लेकिन कंपनी की और से कोई संतोष जंक जवाब नहीं आया तो हेली कंपनी पर एक्शन लिया गया।
पहले भी कई आरोप हैं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल के मुताबिक इंडो कॉप्टर के हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम में भी उड़ान भरा है। यह यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। इसके अलावा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने और अनुमति से अधिक उड़ान भरने का भी आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर हेली कंपनी की इस लापरवाही की जखोली के एमडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी जांच करेगी। ')}