शनिवार यानी 26 मई को उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित होंगे, 10वीं, और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित किये जा रहे हैं, ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने परीक्षा दी है, वे अपने नतीजे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या फिर uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या फिर www.uaresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
बता दें कि उत्तराखंड के 1309 स्कूलों में पांच मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं, जो 26 मार्च को संपन्न हुईं। 30 मूल्यांकन केंद्रों में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा हो चूका था। इसके बाद बोर्ड की टीम ने परीक्षाफल की तैयारियां भी पूरी कर ली है। बस अब रिजल्ट के दिन का इन्तजार सभी को करना होगा, शिक्षा बोर्ड के सभापति डॉ. आरके कुंवर ने बताया कि? इस वर्ष 10वीं में 149445 और 12वीं में 132381 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। ')}