एक मुस्लिम लड़के को भीड़ के हाथों मरने से एक सिख पुलिसवाले ने बचा लिया। पुलिसवाले का नाम है गगनदीप सिंह गगनदीप उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। गगनदीप सिंह उत्तराखंड पुलिस में हैं। और वो रामनगर में पोस्टेड हैं। गंगनदीप की पुरे देश भी खूब चर्चा हो रही है आइये जानते हैं गगनदीप ने ऐसा क्या किया कि हर जगह उनकी सराहना हो रही है।
मामला 22 मई का है। काशीपुर का इरफान अपनी दोस्त हिंदू युवती के साथ गर्जिया मंदिर में घूम रहा था। इतने में यह भनक हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों को लग गई। कुछ ही देर में खबर आग की तरह फैल गई और युवक और युवती को भीड़ ने घेर दिया। भीड़ ने दोनों को पकड लिया और युवक को अपने साथ ले जाने लगे, इसके बाद खूब हंगामा हुआ। भीड़ जुट गई। भीड़ उस मुस्लिम लड़के को पीटना चाहती थी। हो सकता था कि उस दिन वहां वो लड़का पीटकर मार डाला जाता। भीड़ का गुस्सा देखकर तो लग रहा था लगभग ये तो हो ही जाता, मगर ऐसा नहीं हुआ।
गगनदीप उस लड़के को बचाने के लिए उसे अपने सीने से चिपटा लेते हैं। पूरी भीड़ के बीच से पुलिसवाले ने फरिस्ता बनकर युवक की जान बचाई। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। किसी तरह गगनदीप ने युवक को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचाया, यहां आकर लड़के लड़की का बालिग होने का पता चला जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया।आप भी वीडियो देख लीजिये-
')}