उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम ऊँचा किया है, आज सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार के टॉपर में में चार विद्यार्थियों का एक साथ नाम घोषित हुआ है, सभी चार विद्यार्थियों ने 99.8 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाया है। इन सभी ने 500 सौ में 499 अंक प्राप्त किए हैं। 499 अंक हासिल करने वाले ये रहे चार परीक्षार्थी- प्रखर मित्तल डीपीएस गुड़गांव, रिमझिम अग्रवाल आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर नंदिनी गर्ग स्कोटिश इन स्कूल, शामली श्रीलक्ष्मी जी भवन्स विद्यालय, कोच्चि।
आपको बता दें कि यूपी बार्डर पर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल ने पुरे देश में सीबीएसई की परीक्षा में टॉप किया है, रिमझिम कोटद्वार के गोविंद नगर की रहने वाली हैं, उत्तराखंड की बेटी ने इस कामयाबी के साथ एक बार फिर प्रदेश का नाम गर्व से ऊँचा किया है
उन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किये। केवल गणित में एक नंबर कम 99 नंबर आए हैं। टीचर सुभाष खाली ने बताया कि रिमझिम के साइंस, हिन्दी, इंग्लिश, आईटी विषय में 100 में से 100 अंक हैं। रिमझिम के पिता नीरज अग्रवाल का कोटद्वार के ज्वेलरी का कारोबार है। उन्होंने कभी कोई ट्यूशन भी नहीं लिया है।
रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in में देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी सुविधानुसार cbse.nic.in पर या results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष 16.88 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी। ')}